नई दिल्ली, अगस्त 22 -- फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना है और दिल्ली एनसीआर से कम दूरी की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं। तो जान लें 6 घंटे की दूरी पर बनें ये खूबसूरत प्लेसेज। जहां जाकर वेकेशन एंज्वॉय करने में ना केवल मजा आएगा बल्कि ये ट्रिप भी यादगार बन जाएगी। तो जान लें वो कौन से हैं बेस्ट प्लेसेज।मथुरा-वृंदावन दिल्ली से 160 किमी की दूरी पर मथुरा-वृंदावन धार्मिक जगह है। जहां आप अपने पैरेंट्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मथुरा-वृंदावन में कई सारे मंदिर हैं जहां जाकर कृष्ण की भक्ति में रंग जाएंगे। गोकुल से लेकर बरसाना और नंदगांव में जाना बिल्कुल ना भूलें।भरतपुर राजस्थान में बसा भरतपुर अपने बर्ड सेंचुर के लिए फेमस है। दिल्ली से 195 किमी की दूरी पर बने इस बर्ड सेंचुरी में बच्चों के साथ जरूर जाएं। रोड ट्रिप यादगार बनने के साथ बच्चों को यहां ढेर...