नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दुबई सिर्फ शॉपिंग और लग्जरी के लिए नहीं बल्कि फैमिली एडवेंचर के लिए भी दुनिया की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास है। चाहे बात हो थीम पार्क्स, वाइल्डलाइफ सफारी, इनडोर स्नो वर्ल्ड या नेचर एडवेंचर हब्स की- दुबई हर पल आपको नए अनुभव से भर देता है। अगर आप फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं जहां मस्ती, एडवेंचर और खूबसूरत यादें एक साथ मिलें तो दुबई आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। आइए जानते हैं, ऐसी कौन-सी जगहें हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं।लेगोलैंड दुबई (LEGOLAND Dubai): दुबई पार्क्स एंड रिजॉर्ट्स में स्थित लेगोलैंड बच्चों और फैमिली के लिए सबसे मजेदार जगहों में से एक है। यहां 40 से ज्यादा राइड्स, लाइव शोज और कलरफुल थीम्स देखने को म...