नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- समुंदर की लहरों को देखने का मन है। लेकिन फैमिली और बच्चों के साथ गोवा जाने का प्लान नहीं बनाना चाहते। तो दिसंबर के महीने में इन जगहों को एक्सप्लोर कर लें। जहां के सुंदर बीच देखकर मन खुश हो जाएगा और नेचर के शानदार नजारे मन को मोह लेंगे। वहीं दिसंबर के महीने की गुनगुनी धूप का मजा भी ले सकेंगे। दरअसल, काफी सारी फैमिली गोवा के ओपन कल्चर की वजह से जाने से कतराती है। ऐसे में इंडिया के ये बीच डेस्टिनेशन फैमिली ट्रिप के लिए शानदार है। जहां पर मंदिर के साथ ही समुद्र तट यानी बीच की खूबसूरती भी देखने को मिल जाएगी।रामेश्वरम, तमिलनाडु फैमिली,बच्चों के साथ धार्मिक जगह की सैर के साथ समुद्र तट की सैर भी हो जाएगी। तो बेझिझक दिसबंर की छुट्टियों में रामेश्वरम जाने का प्लान बना लें। यहां पर मंदिर के साथ ही पम्बन ब्रिज, धनुषकोटि को जरू...