लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विद्यार्थियों को दी जा रही छात्रवृत्ति का सत्यापन अब फैमिली आईडी से किया जाएगा। अब इसकी मदद से पात्रता का सत्यापन आसानी से किया जा सकेगा। किसी भी तरह की गड़बड़ियों की आशंका को दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग हर साल 58 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दे रहा है। ऐसे में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए लगातार सख्ती कर रहा है। यही नहीं तकनीकी के प्रयोग से गलत ढंग से छात्रवृत्ति पाने की कोशिश करने वाले छात्रों को आसानी से पकड़ा जाएगा। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल, समाज कल्याण विभाग सत्यापन के लिए कठोर कदम उठा रहा है, जिससे अधिक से अधिक पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। यही नहीं फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू कर विद्यार्थियों की भौतिक ...