सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- एक परिवार एक पहचान को लेकर भ्रांति का निस्तारण अब राशन कार्ड संख्या फैमिली आईडी मानी जाएगी सुलतानपुर। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रहने वाले परिवारों को रोजगार का पर्याप्त मौका और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ को फैमिली आईडी,एक परिवार एक पहचान योजन प्रारम्भ की गयी है। इसके लिए नियोजन विभाग प्रदेश शासन से शासनादेश निर्गत किया गया है। इसके क्रियान्वयन में कुछ भ्रान्ति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आईडी बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा। ऐसे में शासन की ओर से भ्रांति का निस्तारण किया जा रहा है। संख्याधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड से वंचित परिवार जो राशन कार्ड के पात्र हैं, परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी बन ...