गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन के पात्रों को अब पेंशन शुरु कराने के लिए कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चुनिंदा जिलों में पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाते हुए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस नई व्यवस्था को गोरखपुर, गाजियाबाद, हरदोई, कानपुर और ललितपुर जिलों में जल्द ही लागू किया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नायायण सिंह ने बताया कि पेंशन व्यवस्था को फैमिली आईडी से जोड़कर पूरी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तकनीक आधारित बना दिया है। फैमिली आईडी में दर्ज आयु के आधार पर 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक स्वतः चिह्नित हो जाएंगे। उनकी सहमति एसएमएस, व्हाट्सऐप, कॉल और अन्य डिजिटल माध्यमों से लेकर पेंशन अनुमोदन प्रक्रिया शुर...