आगरा, अप्रैल 29 -- फैमिली आईडी बनाने में धीमी गति चल रही है। फैमिली आईडी एवं किसान फार्मर रजिस्ट्री योजना का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। इस मामले में मंगलवार को डीएम ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए रोजाना कम से कम 50 फैमिली आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम मेधा रूपम ने फैमिली आईडी की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई है। डीएम ने प्रतिदिन कम से कम 50 फैमिली आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से तहसीलदार सभी कोटेदारों के साथ बैठक करेंगे। अपने-अपने ग्राम पंचायत से संबंधित प्रत्येक कोटेदार अवशेष लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाने में सहयोग करेंगे। एक सप्ताह में पूरी फैमिली आईडी बनवाने के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी में जनपद की प्रगति निरंतर गिरने की वजह से गहरी नाराजगी व्यक्ति की गई। संबंधित तहसीलदार, एसडीएम, कृषि वि...