हाथरस, दिसम्बर 5 -- सीएम डैशबोर्ड में फ्लैगशिप योजना/कार्यक्रम के अन्तर्गत फैमिली आईडी कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है। जिसकी प्रगति की शासन स्तर से निरंतर समीक्षा की जा रही है। फैमिली आईडी बनाने के समय लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर आधार से लिंक न होने के कारण फैमिली आरडी रजिस्ट्रेशन का कार्य तीव्र गति से नहीं हो पा रहा है। इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के सहयोग से बाल आधार (0-5 वर्ष) एवं लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक कराये जाने हेतु विकास खण्ड सासनी की 06 ग्राम पंचायतों यथा दरियापुर, समामई रूहेल, तिलौठी, सासनी देहात, रुहेरी तथा रामपुर में विशेष कैम्प का आयोजन को किया जायेगा। आयोजन में सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधानों के सहयोग से ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, कृषि वि...