फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फैमिली आईडी पर शासन का खासा जोर है। एक परिवार एक पहचान योजना में जो लक्ष्य जनपद को दिया गया है उस तक पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। जनपद से लेकर ब्लाक स्तरीय अफसर फैमिली आईडी पर भले ही गंभीरता दिख रहे हैं मगर मोहम्मदाबाद और शमसाबाद ब्लाक इस योजना में सुस्त चल रहा है। जनपद में 50645 फैमिली आईडी का लक्ष्य रखा गया है। फैमिली आईडी के आधार पर ही पात्रों को विभिन्न योजनाओं से भी अच्छादित किया जा रहा है। बढ़पुर ब्लाक में 3515 का जो लक्ष्य था उसमें 3273 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं। 271 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। इस ब्लाक में स्वीकृत आवेदन का प्रतिशत 93.12 है। कायमगंज ब्लाक में 6909 लक्ष्य में 5897 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। 257 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। इस ब्लाक में स्वीकृति का प्रत...