भदोही, मई 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने को फैमिली आईडी बनवाने के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़वाया जाए। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी की जा रही है। इस कार्ड के माध्यम से पात्रों को शासन स्तर से संचालित 76 योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। फैमिली आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का नाम अंकित कराया जाए। एक परिवार, एक पहचान के तहत अब सरकार ने फैमिली आईडी जारी कर रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आईडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस य...