गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार की महत्वाकांक्षी 'एक परिवार, एक पहचान' योजना के तहत शुरू की गई फैमिली आईडी हर परिवार के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। यह 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या सरकारी योजनाओं का लाभ सभी परिवारों, विशेषकर राशन कार्ड से वंचित परिवारों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम साबित होगी। फैमिली आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदकों को परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। जंगल कौड़िया बीडीओ सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फैमिली आईडी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र परिवार इस योजना का हिस्सा बने। उन्होंने कहा, "फैमिली आ...