मुरादाबाद, जुलाई 21 -- फैमिली आईडी बनाने की सुस्ती ने जिले की किरकिरी करा दी है। जून माह की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की जून माह की रिपोर्ट में जनपद को 41वां स्थान मिला है। सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने इस पर चिंता जताई। विकास खंड मूंडापांडे की टीम को इसकी चेतावनी दी गई। सीडीओ ने पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों से समन्वय बनाकर 3-4 दिन में यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपायुक्त (श्रम रोजगार) ने फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया और उसके लाभ की जानकारी दी। बैठक में पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि रोजगार सेवक पंचायत सहायक फैमिली आईडी बनाकर अपने क्लस्टर की सूचना खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायें। 26 जुलाई तक यह कार्य किया जाना है। उल्लेखनी...