बरेली, फरवरी 26 -- फैमिली आईडी बनाने में बरेली की हालत में सुधार हुआ है। फैमिली आईडी तैयार करने के मामले में बरेली के टॉप दस जिलों में शामिल हो गया है। 52311 फैमिली आईडी बनाकर बरेली प्रदेश में छठे स्थान पर है। प्रदेश में पहला स्थान रामपुर को मिला है। रामपुर में 46.20 फीसदी परिवारों की फैमिली आईडी तैयार हो चुकी हैं। बरेली में करीब दस महीने से फैमिली आईडी बनाने का काम चल रहा है। फैमिली आईडी बनाने की रफ्तार बहुत धीमी थी। 48 ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस तक जारी किए गए। एक सप्ताह में फैमिली आईडी बनाने में काफी सुधार हुआ है। 37 फीसदी परिवारों को फैमिली आईडी बनाकर बरेली प्रदेश में छठे स्थान पर पहुंच गया है। बरेली को 1.41 लाख फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य है। जिसमें अभी 52764 ही बन पाईं हैं। फैमिली आईडी बनाने के मामले में...