संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। फैमिली आईडी बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को सम्मानित करने के लिए बुधवार को मेंहदावल ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सहायकों को प्रशस्ति-पत्र देखकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। जिले में मेंहदावल ब्लाक ने फैमिली आईडी बनाने में पहला स्थान हासिल किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत सहायकों ने फैमिली आईडी बनाने, विभिन्न विकासात्मक व अन्य जनहित के कार्यों में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सहायक ने भी इसमें भूमिका निभाई है। जिसकी बदौलत मेंहदावल ब्लाक को जिले में पहला स्थान मिला है। कहा कि जिन परिवारों ...