सहारनपुर, मई 23 -- सहारनपुर। सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं, बीडीओ को गौ आश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडी डीआरडीए को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ भारत मिशन संबंधी कार्यों में खराब प्रगति के लिए डीपीआरओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए। पेंशन संबंधी पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। सीडीओ सुमित राजेश महाजन, ...