फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक परिवार एक पहचान योजना (फैमिली आईडी) बनवाने में जिम्मेदार रुचि नहील ले रहे हैं।इसी का परिणाम है कि जनपद के कई ब्लाकों में फैमिली आईडी के आ वेदन कराने और उसकी स्वीकृति कराने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सबसे खराब स्थिति मोहम्मदाबाद और कमालगंज ब्लाक की है। जबकि नगरीय क्षेत्रों में फर्रुखाबाद अब्वल है। जनपद में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो को मिलाकर 47713 फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फैमिली आईडी उन परिवारों के बनाये जा रहे हैँ जिनका राशन कार्ड नही है। शासन स्तर से इस योजना पर खासा जोर है। इसके बाद भी इसमें लापरवाही बरती जा रही है। ब्लाक स्तर पर फैमिली आईडी बनाने में जो लापरवाही बरती जा रही है उससे अफसरों की निष्क्रियता सामने आ रही है। सबसे अधिक दिक्कत उन ब्लाकों म...