लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं उनकी फैमिली आईडी बनाने का निर्देश शासन ने दिया। पिछले कई महीने से फैमिली आईडी बनाने का अभियान चल रहा है इसके बाद भी प्रगति नहीं बढ़ रही है। जिले में एक लाख 35 हजार परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया जबकि अब तक करीब 73 हजार ही फैमिली आईडी बन सकी हैं। सीडीओ ने अब सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वह अपने विभाग के सभी कर्मचारियों की फैमिली आईडी बनवाएं जिससे उनकी आईडी सके और प्रगति भी सुधर सके। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीपीआरओ व जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान आईडी बनाई जा रही है। एक लाख 35 हजार परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य है जबकि अब तक करीब 73 हजार परिवारों की आईडी बनी...