हाथरस, मई 6 -- बेसिक स्कूलों में तैनात ऐसे शिक्षक व स्टाफ जिनके पास नहीं राशन कार्ड उनके परिवार की बननी थी फैमिली आईडी,कार्य में बरती जा रही शिथिलता बीएसए ने निर्देश जारी किए वेतन तभी निकलेगा जब बनेगी फैमिली आईडी जनपद हाथरस के रहने वाले वाले ऐसे शिक्षक व स्टाफ जिनका राशन कार्ड नहीं है। उनके परिवर की फैमिली आईडी बननी है। इसके लिए कुछ समय पूर्व निर्देश जारी किए गए। ब्लाक स्तर से इस कार्य में लापरवाही बरती गई। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि वो अपने अपने ब्लाक के ऐसे शिक्षक व स्टाफ जिनके राशन कार्ड नहीं है। उनकी फैमिली आईडी बनवाई जाए। फैमिली आईडी बनने पर ही मई माह का वेतन आहरित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय,सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे शिक्षक जोकि हाथरस के निवासी है। और उनके प...