संभल, सितम्बर 22 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सोमवार को मिशन शक्ति, आईसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं एवं भीख से सीख कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी ने भीख से सीख कार्यक्रम पर चर्चा से की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मिशन शक्ति के अंतर्गत आकांक्षात्मक ब्लॉक की प्रगति की जानकारी ली गई। इसी क्रम में कन्या सुमंगला योजना की विभागवार स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए जागरूकता बढ़ाई जाए और महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से समझाकर प्रेरित किया जाए। सीएचसी चंदौसी में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरस...