हाथरस, मई 22 -- फैमिली आईडी नहीं बनवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कार्रवाई शासन के निर्देशन पर जिले के मूल निवासी अधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को बनवानी होगी फैमिली आईडी हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात जिले के मूल निवासी अधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की फैमिली आईडी बनाए जाने का कार्य किए जा रहा है। 60 फीसदी से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी फैमिली आईडी बनवाई जा चुकी है। शेष बचे कर्मचारियों की जल्द ही आईडी बनाए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) एक नई योजना है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन परिवारों के लिए ह...