फिरोजाबाद, अप्रैल 23 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फैमिली आईडी के लिए जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वे के कार्य की जिम्मेदारी सफाई सुपरवाइजर के अलावा इंस्पेक्टरों को सौंपी गई है। शासन के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के जीवाराम हाल में सभी सुपरवाइजर एवं इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्य अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी की देखरेख में किया। कार्यक्रम में निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अपने-अपने वार्डों में फैमिली आईडी बनाने का कार्य करेंगे। इसके लिए उन्हें ऐसे परिवारों को चिन्हित करना पड़ेगा जिनके राशन कार्ड नहीं है। ऐसे परिवारों की सूची तैयार की जाएगी तथा फैमिली आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद शासन के नुमाइंदे फैमिली आईडी संबंधित परिवारों को भेजेंगे...