प्रयागराज, सितम्बर 22 -- मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने सोमवार को संगम सभागार में ग्राम विकास, ग्राम पंचायत संबंधी परियोजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में एनआरएलएम, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, गोशाला, फैमिली आईडी, जीरो पावर्टी, पंचायतीराज व आईजीआरएस के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाने के लिए कहा। फैमिली आईडी के काम में धीमी गति होने पर नाराजगी जाहिर की। अफसरों को निर्देश दिया कि काम की प्रगति तेज करें। उन्होंने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फोटोग्राफ के साथ आख्या को अपने हस्ताक्षर से अपलोड करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। इस द...