मथुरा, जून 9 -- सरकार की महत्वाकांक्षी फेमिली आईडी योजना जिले में लक्ष्य के मुकाबले आधे रास्ते पर ही ठहर गई है। यहां करीब 70 हजार फेमिली आईडी बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केवल 34,026 आवेदन हुए हैं। इनमें से मात्र 28313 फेमिली आईडी ही बन सकी है। फेमिली आईडी योजना प्रदेश सरकार की डिजिटल पहल है। इसका उद्देश्य एक ही पोर्टल पर हर परिवार की समग्र जानकारी एकत्रित करना है। ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सभी समान रुप से समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पहुंच सकेगा। इसके लिए जिले में कुल करीब 70 हजार फेमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष यहां अब तक कुल 34026 ही आवेदन हो सके हैं। इनमें से 5108 आवेदन विभिन्न त्रुटियों के चलते निरस्त एवं 605 आवेदनों का अभी निस्तारण नहीं हो सका है। इन आवेदनों में से अब तक कुल 28313 फेमिली आईडी बनाई ज...