अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की माह मई की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास कार्य सम्बंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ, लोक निर्माण विभाग सीडी तीन, सीडी चार, विद्युत विभाग, ओडीओपी टूलकिट वितरण एवं खण्ड विकास अधिकारी की फैमिली आईडी में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं विभागों को समयान्तर्गत पोर्टल पर फीडिंग कराने तथा वित्तीय प्रगति बढ़ाने व फैमिली आईडी में टारगेट निर्धारित करते हुये कार्य करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीओ से कहा कि कन्या सुमंगला योजना सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के कल्याण, शिक्षा और सशक्तिकरण ...