अमरोहा, जुलाई 30 -- कस्बे के बाशिंदों की फैमिली आईडी कार्ड बनाने में सुस्ती पर डीएम ने एक्शन लिया है। फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा न करने में डीएम ने ईओ समेत नगर पंचायत स्टाफ का जून माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। एक परिवार, एक पहचान योजना के तहत फैमिली आईडी कार्ड 12 अंकों का डिजीटल दस्तावेज है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन स्तर से फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच सरकारी कारिंदे ही शासन की योजना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कस्बे की नगर पंचायत को 1000 फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष बीते दो माह के दौरान केवल 650 परिवारों के ही अब तक फैमिली आईडी कार्ड बनाए गए हैं। फैमिली आईडी कार्ड बनाने के काम में सुस्ती पर डीएम निधि गुप्ता ने एक्शन लेते हुए ईओ समेत नगर पंचायत स...