कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज, संवाददाता। फैमिली आईंडी "एक परिवार, एक पहचान" योजना के तहत जारी किया जाता है। यह कार्ड परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देता है। अभी तक तहसील और ब्लॉकों में कुल 5911 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 3323 आवेदन स्वीकृत एवं 2386 आवेदन अस्वीकृत हो चुके हैं। जबकि 202 आवेदन अभी तक लंबित हैं। लंबित आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाये। साथ ही अस्वीकृत आवेदनों का कारण भी स्पष्ट किया जाये। कोई भी फैमिली आईंडी कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। फैमिली आईडी से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में फैमिली आईडी, किसान सम्मान निधि योजना एवं फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होनें कहा कि फैमिली आईडी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग प...