चंदौली, अगस्त 29 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड सभागार में गुरुवार को बीडीओ दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी और ग्रामपंचायत अधिकारी शामिल रहे। बैठक में फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन दो दिन में शत् प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सचिवों को फैमिली आईडी को अद्यतन सत्यापित करने की बात कहीं। क्योंकि फैमिली आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और सरकार का इसपर पूरा फोकस है। ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना 2024 में 190 आवासों में 148 आवास पूर्ण है जो अवशेष 42 आवास है उनको भी अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। गांव के पात्र लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास के डीमांड का रजिस्ट्रेशन दो दिन के अन्दर लक्ष्य के अनुसार पूर्ण कराने का निर्देश दिये। इसमे...