अमरोहा, अगस्त 29 -- अमरोहा, संवाददाता। आपूर्ति विभाग को कुल 70102 परिवारों के फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। इस बीच फैमिली आईडी कार्ड बनाने में आधार कार्ड का अड़ंगा लग गया है। कोटेदार राशन कार्ड धारकों के फैमिली आईडी कार्ड बना रहे हैं। इधर, आधार कार्डों में संशोधन न होने की वजह से 2900 से भी ज्यादा परिवारों के फैमिली कार्ड ब्लाक व तहसील स्तर पर लंबित पड़े हैं। एक परिवार, एक पहचान के तहत आपूर्ति विभाग राशन कार्ड धारकों के फैमिली आईडी कार्ड बना रहा है। विभागीय स्तर पर कोटेदारों को फैमिली आईडी कार्ड बनाने की जिम्मेदारी मिली हुई है। विभाग को कुल 70102 फैमिली आईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के मुकाबले फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए अब तक कुल 45674 राशन कार्ड धारकों ने आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 65 फीसदी से भी ज्यादा रा...