मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। स्प्रिंगफील्ड्स सेक्टर 10 नया मुरादाबाद में शुक्रवार को अंतरसदनीय फैब्रिक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चारों सदनों अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वज्र के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को दो समूह ग्रुप ए व ग्रु बी में विभाजित किया गया। स्प्रिंगफील्ड्स एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष नीरू जेटली ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाए गए चित्रों में समावेशी समाज, पर्यावरण संरक्षण और शांति जैसे संदेश देखने को मिले, जो यह दर्शाता है कि बच्चों की सोच कितनी परिपक्व और भावनात्मक होती है। प्रधानाचार्या डॉ़ प्रतीक्षा दीक्षित ने कहा कि हमारे छ...