मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता। फैब्रिकेटेड अस्पताल से ओपीडी सहित पैथोलॉजी जांच घर मॉडल अस्पताल में स्थानांतरित हो जाने के बाद चोरों ने फैब्रिकेटेड अस्पताल में लगे 13 एयरकंडीशन का आउटर पाइप की चोरी कर ली। इसके अलावा पिकू वार्ड में लगे एक एयरकंडीशन का आउटर पाइप की भी चोरी कर ली। जबकि सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी रात्रि शिफ्ट में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाई जाती है। लेकिन चोरी की जानकारी तक ना तो सुरक्षा गार्ड ना ही अस्पताल प्रबंधन को लग पाई थी। इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार की शाम डीएम अरविंद कुमार वर्मा अस्पताल निरीक्षण केलिए पहले फैब्रिकेटेड अस्पताल पहुंचे। जहां एयरकंडीशन का आउटर पाइप टूटा हुआ देख उन्होंने पूछताछ की। इसके बाद तहकीकात में यह बात सामने आया कि सभी एयरकंडीशन का आउटर पाइप चोर काट कर ले गए हैं। इस पर डीएम ने समूचे अस्पताल...