नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन से पहले अपने फैंस से बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर आस्कएसआरके (AskSRK) सेशन शुरू किया। उन्होंने लिखा, 'हाय। बहुत अच्छा समय रहा.अवॉर्ड...सीरीज रिलीज...एनिवर्सरी और सभी अच्छी बातें...सोचा आपके साथ कुछ खुशियों भरे जवाब शेयर करूं। तो अगर फ्री हैं तो प्लीज #ASKsrk में शामिल हों, लव यू, चलिए शुरू करते हैं।' इस सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'बस एक सवाल है, आपकी जिंदगी के इस दौर में आपकी मौजूदा प्राथमिकताएं क्या हैं?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "अपने बच्चों के साथ समय बिताना.स्वस्थ रहना ताकि मैं उनका मनोरंजन कर सकूं...और सामान्य रूप से अधिक धैर्यवान और प्रेमपूर्ण बन सकूं।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...