नई दिल्ली, फरवरी 26 -- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। फैंस में दोनों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हाल में दोनों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फीमेल फैन ने आलिया भट्ट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में उनका हाथ ही पकड़ लिया। इस दौरान रणबीर ने पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए फैंस के घेराव से बाहर निकाला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टार कपल को फैंस के बीच देखा जा सकता है। दरअसल, हाल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वेन्यू पर पहुंचते ही स्टार कपल को कुछ फैंस तस्वीरों के लिए घेर लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन, आलिया का हाथ पकड़ लेती ...