बदायूं, सितम्बर 1 -- बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव फैतुल्लागंज में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जिससे पशुपालक के घर कोहराम मच गया। गांव निवासी छोटेलाल पुत्र रामधुन ने बताया दोपहर के समय बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उसकी गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। छोटेलाल ने बताया आठ दिन पहले ही उसने निकटवर्ती गांव रफीनगर से भैंस को अस्सी हजार रुपए में खरीदा था। पशुपालक ने हादसे की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। प्रधान पति मालाराम यादव ने बताया आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई है। गनीमत रही आकाशीय बिजली की चपेट में कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...