नई दिल्ली, जुलाई 18 -- फैटी लिवर ऐसी समस्या है जिसके लक्षण बिल्कुल नहीं दिखते। हल्के-फुल्के डिसकंफर्ट, थकान, स्ट्रेस, हार्मोनल चेंजस या फिर उम्र का तकाजा समझकर अक्सर महिलाएं अपनी परेशानियों को किनारे करती हैं। दरअसल, ये साइलेंटली आपके खराब हो रहे लिवर की निशानी होते हैं। जिससे आपकी हेल्थ का रिस्क दिन पर दिन बढ़ता चला जाता है। लिवर खराब होने के नाम पर अक्सर लोग शराब पीने वाले के बारे में सोचते हैं। लेकिन नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर उन लोगों को होता है जो शराब नहीं पीते। और, महिलाओं में फैटी लिवर जल्दी डायग्नोस ही नहीं होता क्योंकि ये हल्के-फुल्के लक्षणों को थकान, हार्मोन या स्ट्रेस समझती हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि महिलाओं को फैटी लिवर की समस्या होने पर कौन से माइल्ड लक्षण दिखते हैं। जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।कभी ना खत्म होने वाली थकान दि...