अमरोहा, सितम्बर 7 -- फैज क्रिकेट क्लब और ग्रोटेक वारियर्स के बीच डीएनएस मैदान पर खेली गई तीन मैचों की सीरीज में फैज क्रिकेट क्लब ने ग्रोटेक वारियर्स को तीन-शून्य से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। सीरीज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए फैज क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला। जवाबी पारी में फैज क्रिकेट कलब ने 15.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली मोहम्मद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। सीरीज में आठ विकेट झटकने वाले फैज सिद्दीकी को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला। सबसे ज्यादा 131 रन बनाने वाले बिलाल अब्बासी बेस्ट बैट्समैन रहे। वहीं मोहम्मद तबरेज बेस्ट फील्डर रहे। विजेता टीम के कप्तान फैज सिद्दीकी को परवाज फउंडेशन के अध्यक्ष शाहरुख खान एडवोकेट ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उ...