नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली में लाल किले के पास पिछले सोमवार को हुए कार धमाके से जुड़े कई राज खुल चुके हैं तो बहुत से रहस्यों से अब भी पर्दा उठना बाकी है। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फिदायीन हमला करने वाले डॉ. उमर उन नबी किन लोगों के संपर्क में था। इसका खुलासा करने के लिए पुलिस को नबी के पास मौजूद रहे दो मोबाइल फोन की तलाश है। इसके अलावा धमाके वाले दिन तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में बिताए 15 मिनट से भी कई राज बाहर आ सकते हैं। उमर नबी हमले से कुछ ही दिन पहले हरियाणा में एक दवा की दुकान में दो मोबाइल फोन के साथ सीसीटीवी में दिखा है। आतंकी हमले की जांच में ये दो फोन ही सबसे अहम कड़ी हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि ये दोनों फोन मिल जाएं तो यह तुरंत पता चल जाएगा कि उमर नबी ने किनके इशारे पर और किस-किस की मदद से इस घटना को अ...