मऊ, दिसम्बर 14 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा फैजुल्लाहपुर में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य मानक के विपरीत करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नलकूप की नाली के ऊपर कराया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। ग्रामीण गिर्जेश राय, रत्नेश कुमार राय, देवेंद्र बहादुर राय, सुरेंद्र राय व चंद्र कुमार राय ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकार के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। मानक विहीन निर्माण की शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर इसकी जांच करने नहीं आ रहा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है। इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी ...