पीलीभीत, सितम्बर 24 -- कलीनगर। नेपाल से आए हाथियों का उत्पात क्षेत्र में अभी बना हुआ है। अब हाथियों ने सोमवार रात गांव फैजुल्लागुज में कई किसानों की हाथियों ने गन्ना और धान की फसल को रौंदकर खराब कर दिया। हाथियों के आने की आहट पर ग्रामीण भी पहुंच गए। हाथियों को हो हल्ला कर खेतों से खदेडा। लगातार हाथियों के बने रहने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।तहसील क्षेत्र के फैजुल्लागंज में सोमवार की रात नेपाली हाथियों ने किसनों की धान , गन्ने की फसलों को रौंद दिया। यहां हाथियों ने आते ही तबाही मचानी शुरु कर दी। हाथियों ने गांव के रहने वाले कन्हैया लाल पुत्र प्रकाश, अशोक पुत्र जीवन, देवचंद पुत्र शिवनाथ की धान और गन्ने की फसल रौंद दी। हाथियों ने रात पंपिंग सेट भी तोड़ दिया। लगातार इस क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहे हैं। जानकारी होन...