लखनऊ, जून 10 -- चार दिन से रोज रात को घंटों बिजली गुल रहने से परेशान फैजुल्लागंज और तंबाकू मंडी के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। फैजुल्लागंज के लोगों ने रात को ही उपकेंद्र का घेराव कर दिया। एक्सईएन ने समझा कर शांत कराया। उधर, तंबाकू मंडी के लोगों ने सुबह चौपटिया रोड जाम कर दिया। चौकी प्रभारी ने आश्वासन देकर शांत कराया। बाद में बिजली कर्मचारियों ने क्षेत्र में जाकर जगह-जगह से जले तारों को बदला। फैजुल्लागंज में सोमवार रात करीब 11 बजे उपकेंद्र पर रखे पॉवर ट्रांसफार्मर में एबीसी केबल में आग लग गई, जिससे उपकेंद्र से जुड़े पांच फीडर से आपूर्ति ठप हो गई। केशवनगर, दुर्गापुरी, दाऊदनगर सहित पूरे फैजुल्लागंज की बिजली गुल हो गई। घंटों बिजली नहीं आने से परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्रों और अधिकारियों को फोन किया पर किसी का फोन नहीं उठा। इससे आक्रोशित द...