लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। फैजुल्लागंज में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। फैजुल्लागंज के नए इलाकों में डेंगू पांव पसार रहा है। डेंगू का नया मरीज दाऊद नगर में मिला है। कई अन्य लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। आरोप है कि डेंगू व बुखार फैलने की सूचना देने के बाद भी कोई टीम दो दिन तक मौके पर नहीं पहुंची। फैजुल्लागंज दाऊदनगर निवासी सुनील कुमार (35) को एक सप्ताह से बुखार की शिकायत थी। वह स्थानीय क्लीनिक के डॉक्टर से बुखार की दवा लेकर घर पर आराम कर रहे थे लेकिन दवा से उन्हें लाभ नहीं मिला। बुखार भी नहीं गया। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर निजी लैब से सुनील ने खून की जांच करवाई तो डेंगू की पुष्टि हुई। तबीयत अधिक खराब होने पर परिवारीजनों ने सुनील को निजी अस्पताल...