लखनऊ, अगस्त 11 -- फैजुल्लागंज के लोगों ने बंद स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की मांग को लेकर सोमवार को कैंडिल मार्च निकाला। नगर निगम के आरआर विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार की रात आठ बजे बंधा रोड पर शिवलोक पुलिस चौकी से लेकर आजमी मार्बल ढाल तक लोगों ने जुलूस निकाला। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहीं सपा नेता ममता त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग के लिए काम करने वाली कंपनी ईईएसएल के 22 जुलाई से काम छोड़ देने के कारण पूरे शहर में एलईडी लाइटों के मेंटीनेंस का काम प्रभावित है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के 10 दिन बाद तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश के समय रात को अंधेरे में गली मोहल्ले वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में शाम होते ही गली मोहल्लों में अंधेरा छ...