हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- संतोष जोशी हल्द्वानी। वनभूलपुरा में फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी फैजान मिरकानी ने खुद को अरायजनवीस बता डेढ़ दशक के भीतर बाहरी राज्यों के कई लोगों को हल्द्वानी में बसाया। मनचाहे दाम लेकर लोगों के स्थाई निवासी प्रमाणपत्र बनाए। पुलिस इस प्रकरण से जुड़े कुछ आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की तैयारी में है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उत्तराखंड के अलावा कई बाहरी राज्यों का इस गिरोह से संपर्क है। विवेचना में यह बात सामने आ रही है। फर्जी दस्तावेजों की मदद से लोगों की इस शहर में बसावट की गई है। एसएसपी ने साफ कहा कि इस घपले में सिस्टम के अंदर और बाहर दोनों तरफ के लोग जुड़े हैं। वे लोग कौन हैं इसका शीघ्र पर्दाफाश होगा। फैजान के ...