बागपत, सितम्बर 3 -- फैज़पुर निनाना गांव में मंगलवार की सुबह हादसा होते-होते टल गया। सौरभ पुत्र समंदर के मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से चिंगारी गिरने से घर का छप्पर आग लग गई। आगजनी में एक पशु झुलस गया। सौरभ ने बताया कि इस विधुत लाइन को हटवाने की मांग कई बार की गई है। विधुत विभाग में शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के चलते बिजली के तार आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी गिरी और देखते ही देखते छप्पर में आग लग गई। लोगों ने भागदौड़ कर आग पर काबू पाया और घर में बंधे पशुओं को बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...