बदायूं, मई 30 -- एसपी देहात केके सरोज व सीओ बिसौली सुनील सिंह ने फैजगंज बेहटा कस्बे व ओरछी पहुंचकर थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह व भारी पुलिस बल के साथ कस्बा एवं औरछी चौराहे तक पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, शराब की दुकानों के पास मंडराने वाले असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा और हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी। एसपी देहात ने औरछी चौराहे पर व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान एसएसआई नरेंद्र सिंह, कविराज सिंह, अनोज कुमार, हरपाल सिंह, जसवीर सिंह, विकास कुमार, कपिल व विनीत कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...