बदायूं, जून 19 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। एमएफ हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इधर, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित परमानंदपुर गांव के पास हुआ मंगलवार रात हुआ। मुडिया धुरेकी गांव के रहने वाले बड्डन 35 वर्ष पुत्र रामभरोसे मंगलवार शाम अपने भाई छुट्टन की ससुराल में दावत खाने गए थे। दावत के बाद वह भाई को घर छोड़कर स्वयं बाइक से बाहर निकले। इसी दौरान परमानंदपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बड्डन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू ...