बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज एक सफेद हाथी साबित हो रहा है। मेडिकल कालेज में फैकल्टी का संकट है। ओपीडी एवं अन्य व्यवस्थाएं तो छोड़ दीजिये यहां आकस्मिक चिकित्सा विभाग तक की सुविधाओं पर अफसर और प्रशासन गंभीर नहीं है। आकस्मिक विभाग की कमेटी ने बैठक की और निर्णय पत्र प्राचार्य को दिया। चार महीने हो गए हैं लेकिन आकस्मिक विभाग की फैक्लटी में सुधार नहीं आया है। मरीजों के साथ स्टाफ परेशान है लेकिन गंभीरता कोई नहीं ले रहा है। राजकीय मेडिकल कालेज में बैठक की गई। जिसमें ट्रामा समिति के सभी पदाधिकारी शामिल रहे। जिसमें आकस्मिक सेवा पर विचार किया गया। प्रभारी आकस्मिक चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर, नर्सिंग स्टाफ नोडल, सिस्टर इंचार्ज सहित शामिल रहे। इस दौरान विचार हुआ कि डाक्टरों से लेकर स्टाफ सहित फ...