अमरोहा, अक्टूबर 28 -- जोया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को फैक्ट्री स्वामी बताकर फेरी लगाने वाले चाचा-भतीजे से 28 हजार रुपये की ठगी कर ली। कबाड़ बेचने के नाम पर नमक से भरी पेटियां थमाकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक डिडौली निवासी घमंडी सिंह और उनका भतीजा रामकिशोर सिंह गांव-गांव फेरी लगाकर पुराना कबाड़ खरीदते हैं। सोमवार को दोनों हाईवे स्थित डिडौली सीएनजी पंप के पास पहुंचे थे। जहां एक व्यक्ति मिला, उसने अपना नाम रवि बताया। खुद को फैक्ट्री स्वामी बताते हुए कहा कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है तथा उसकी पीछे से आ रही गाड़ी से कुछ कबाड़ व पुराना तांबा बेचना है। उसने तत्काल पैसे की जरूरत बताई। लिहाजा, जाल में फंसकर घमंडी सिंह ने अपने भतीजे रामकिशोर को 28 हजार रुपये देकर रवि के साथ मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प...