काशीपुर, दिसम्बर 21 -- बाजपुर, संवाददाता। बेरिया दौलत चौकी पुलिस ने फैक्ट्री से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से 499 लीटर डीजल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायालय भेज दिया है। ग्राम बद्रीपुर स्थित एक फैक्ट्री प्रबंधन ने बेरिया दौलत चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी फैक्ट्री के प्लांट से डीजल चोरी किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने बेरिया दौलत चौकी क्षेत्र के कीर्ताेवालिया तिराहे के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विकास पुत्र छत्रपाल निवासी बरखेड़ा और करन सिंह पुत्र रॉबिन निवासी बद्रीपुर बताया है। आ...