फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत खैरगढ़ मक्खनपुर मार्ग पर ग्राम खैय्यातान के समीप पुरानी लेजम काटने वाली फैक्ट्री में रात को चोरों ने ताला तोड़कर मोटर अल्टरनेटर इनवर्टर की बैटरी सिल्वर के भागोना ले गए। सुरक्षा के लिए लगे कैमरा को तोड़कर डीवीआर भी ले गए । घटना की जानकारी होते ही फैक्ट्री संचालक ने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाले युवक को घटना की जानकारी होने पर जब वह अपनी मोटरसाइकिल से फैक्ट्री पहुंचा लौटकर आया तो उसकी बाइक को भी चोर चोरी कर ले गए। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत खैय्यातान के समीप संजू पुत्र भगवानदास निवासी खैरगढ़ की लेजम काटने की फैक्ट्री है। जिसमें पुराने कबाड़े की लेजम को काटकर दाना बनाया जाता है। रविवार की रात चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर घुसकर फैक्ट्री में रखी ...