बागपत, सितम्बर 12 -- कस्बे में बुधवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने दो श्रमिकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरठ जिले के खेड़ीकलां निवासी 18 वर्षीय अनस और मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर निवासी 24 वर्षीय रहीम खेकड़ा की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। देर शाम वे काम से लौट रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...